logo
Latest

Warning: Undefined property: WP_Error::$name in /home/u735907179/domains/uttarakhandlive.com/public_html/wp-content/themes/uklive/single.php on line 5

दो दिवसीय सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्क्वे प्रतियोगिता संपन्न


चण्डीगढ़ : स्क्वे एसोसिएशन, चण्डीगढ़ और आदर्श पब्लिक स्कूल सेक्टर 20 के सहयोग से सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्क्वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाई गई। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 20 आदर्श पब्लिक स्कूल में किया गया। चंडीगढ़ के लगभग 7 स्कूलों के 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अनिल ठाकुर डायरेक्टर ऑफ स्कूल ने इसका उद्घाटन किया।

समापन समारोह में हिंदुस्तान स्काउट्स के राज्य सचिव एवं महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें प्रोत्साहित किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस स्क्वे प्रतियोगिता के मौके पर वरिन्द्र पाहवा कोच एस. डी. के डी. क्लब सेक्टर-28, पूनम पटेल कोच, अरुण, अश्वनी कुमार कोच, मुख्य सचिव एमेच्योर कराटे एसोसिएशन चंडीगढ़ मंसाराम मौर्य, खजानची, हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स और सह-सचिव चण्डीगढ़ स्क्वे संघ गुरदीप खोखर, सुरिन्द्र भंडारी एमडीएवी-22 विशेष तौर पर उपस्थित रहे। आदर्श पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनिल ठाकुर ने उपस्थित गणमान्यों का आभार व्यक्त किया और विजेताओं को बधाई दी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top