logo
Latest

मोती राम आर्य स्कूल में यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन में युवाओं को ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार निखारने का अवसर मिला


चण्डीगढ़ : मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 27 में मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन (एमआरएएमयूएन) के तीसरे संस्करण में ट्राइसिटी के 400 से अधिक युवाओं को वैश्विक नेता बनने का अवसर मिला। स्कूल के शताब्दी समारोह के सिलसिले में आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्रों को उत्साही बहस, अनुसंधान और कूटनीति में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान किया।

इस आयोजन में स्कूल के चेयरमैन अनिल महाजन और निदेशक रचना महाजन की भी पूरी सहभागिता रही। प्रतिनिधियों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व किया और संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए), संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) और महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग (यूएनसीएसडब्ल्यू) जैसी समितियों में भाग लिया। युवाओं ने गंभीर वैश्विक मुद्दों पर अपने सार्वजनिक भाषण, बातचीत और आलोचनात्मक सोच कौशल को निखारा। सम्मेलन में लेफ्टिनेंट जनरल भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी भवानी सिंह और सम्मानित अतिथि मेजर प्रिया झिंगन भी मौजूद रहे। प्राचार्य प्रिंसिपल, डॉ. सीमा बिजी और इनफॉर्मेटिव इनिशिएटिव के सीईओ प्रणव जोशी और सिद्धार्थ शर्मा ने सम्मेलन की सफलता पर अभिनंदन किया। समापन समारोह में शानदार नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों ने छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top