पंचकुला के समस्त पंजाबी समाज ने चंद्र मोहन को समर्थन देने का ऐलान किया
पंचकुला (हरिश् शर्मा ) : पंचकुला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन के सम्मान में पंचकुला के बेहद समृद्ध और प्रभावशाली पंजाबी समाज ने आज एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय होटल के सी क्रॉसरोड में समुदाय के संगठन “समस्त पंजाबी परिवार” ने भव्य मिलन सम्मेलन का आयोजन किया। हजारों की संख्या में पंचकुला के पंजाबी भाईचारे के लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। पंजाबी समुदाय की कई जानी मानी हस्तियां यहां मौजूद रहीं। अपने हर दिल अजीज उम्मीदवार को अपने बीच पा कर प्रत्येक व्यक्ति बेहद खुश नजर आया। पंजाबी समुदाय के नेताओं का कहना था कि चंद्र मोहन ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो पंचकुला को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम हैं। उनका पिछला रिकॉर्ड खुद इस बात का गवाह है। चार बार इस क्षेत्र की नुमाइंदगी कर चुके चंद्र मोहन के प्रयासों के कारण ही पंचकुला को प्रतिष्ठा हासिल हुई हैं। सभी ने एकमत होकर कहा कि इस बार उनका वोट केवल और केवल चंद्र मोहन के नाम रहेगा।
पंजाबी समुदाय से मिले इस प्यार के बाद चंद्र मोहन काफी भावुक नजर आए। उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि वे आधी रात को भी उनका कोई भी काम करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेहनतकश पंजाबी लोगों ने पंचकुला को देश और विदेश में एक नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि पंजाबी समुदाय के साथ उनके परिवार का एक रूहानी नाता रहा है। अपने पिता स्वर्गीय चौधरी भजन लाल का पंजाबियों के प्रति प्रेम का ज़िक्र करते हुए चंद्र मोहन ने कहा कि पंजाबी समुदाय के अटूट के समर्थन ने ही उन्हें 36 बिरादरी के नेता के तौर पर पहचान दी। इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की भी विशेष मेहमान के रूप में मौजूद रहे।
इस भव्य मिलन समारोह में पंजाबी समुदाय के जिन जानीमानी हस्तियों ने विशेष रूप से भाग लिया उनमें विजय धीर, अशोक चितकारा, विनय धीर, कुलदीप चितकारा, राकेश छब्बर, राजन शिंगारी, रमेश गुलाटी, आंचल सूद, बॉबी सिंह, सतीश मोंगा, अमर चावला, बी.के. खुराना, धर्मवीर धीर, अमित जुनेजा, दिनेश दुरेजा, हिमांशु चावला, सुनील तलवार, सुरिंदर सूद, चारु डुडेजा, डॉ. रेनू सारवान, कुलदीप पुरी, संजू माजरी, गुरदीप सिंह, एडवोकेट केतन खुराना, करण नरूला, दर्शन कत्याल, पीयूष मुंजाल, राजीव राजू, महेश कालरा, नरिंदर सिंह, आर.सी. साहनी, कृष्ण गंभीर, दीपेश ढींगरा, अजिंदर पाल सिंह रेखी, मनोज जैरथ, सचिन और गुरदीप बेदी शामिल थे।