Latest
हिमाचल महासभा ने मुनि मंदिर, सेक्टर 23-डी में किया ध्वजारोहण
Uttarakhand Live
January 27, 2024
चण्डीगढ़ : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस संस्था के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में मुनि मंदिर सेक्टर 23-डी में मनाया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस बलवीर टेगटा ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर संस्था के संयोजक व नगर भाजपा सचिव रमेश सहोर, सभा के उप प्रधान संजीव कुमार व राकेश बारोटिया, वित्त सचिव देशराज चौधरी, सह वित्त सचिव संजीव शर्मा, संगठन सचिव सुरिंदर शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मनोहर लाल व अशोक शर्मा, रोशन भारद्वाज व सविंदर मंडोत्रा आदि भी मौजूद रहे।
Video Ad
Ads
Top