Latest
गौशाला को दस हजार रुपए व कंबल दान किए
Uttarakhand Live
February 17, 2024
चण्डीगढ़ : प्रार्थना फाउंडेशन, चण्डीगढ़ की ओर से दस हजार रूपए के चैक के साथ दस कंबल संस्था की अध्यक्ष मीना शर्मा, नीना चौहान, रीना शर्मा, व पीहू शर्मा ने वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर स्वामी नारायण गोपाल मन्दिर गोशाला, सेक्टर 3, पंचकूला को भेंट किये। इस अवसर पर मीना शर्मा ने बताया कि प्रार्थना फाउंडेशन वर्ष 2004 से ट्राइसिटी में जनकल्याण के कार्य कर रही है और जरूरतमंद लोगों के राशन, दवाईयां, स्कूल के बच्चो को ड्रेस, बुक इत्यादि के लिए संस्था सदैव सेवा के लिए तैयार रहती है।

Video Ad
Top