logo
Latest

चंडीगढ से अयोध्या गई आस्था स्पेशल ट्रेन के यात्री जय श्री राम का उद्घोष करते हुए वापिस लौटे


 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा के नेतृत्व में फूलों की वर्षा कर किया स्वागत

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अयोध्या गई आस्था स्पेशल ट्रेन के आज वापस चंडीगढ़ पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राम भक्तों ने रेलवे स्टेशन पर फूल वर्षा कर तथा ढोल नगाड़े बजाकर यात्रियों का भव्य स्वागत किया। जितेंद्र मल्होत्रा ने यात्रियों से उनका कुशल क्षेम पूछा व यात्रा के बारे में जानकारी ली।   इस दौरान अयोध्या श्री रामलीला के दर्शन कर लौटे यात्रियों में बहुत उत्साह था तथा खुशी के आंसू तक झलक  आए।  यात्रियों ने अपने अनुभव अनुभव बताए ,  पूरा माहौल राम मय में बना हुआ था। वातावरण जय श्री राम जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया था। इस अवसर पर जतिंदर मल्होत्रा ने इस यात्रा के संयोजक शक्ति प्रकाश देवशाली, सभी कोच लीडरों तथा यात्रियों को बधाई दी जो दर्शन करके लोटे है।

जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि शहर में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही चंडीगढ़ वासी अयोध्या जाने को लेकर उत्साहित थे, 500 वर्ष के इंतजार के बाद श्री राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजे हैं, जो हर भारतीय के लिए सुखद पल हैं जिसके मध्यनजर प्रधानमंत्री की पहल पर ने शहरों की तर्ज पर चंडीगढ़ से भी इस आस्था स्पेशल ट्रेन द्वारा लगभग 1400 यात्रियों को अयोध्या ले जाया गया तथा श्री राम लल्ला जी के दर्शन करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला, महामंत्री अमित जिंदल, हुकम चंद , पूर्व मेयर अनूप गुप्ता, कार्यालय सचिव मनीष शर्मा, जिलाध्यक्ष भूपिंदर सैनी तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने अनुभवों को सांझा करते हुए एक राम भक्त सुशील जैन ने बताया जैसा सुना था उससे कहीं ज्यादा पाया ट्रेन में जिस तरह से सभी के लिए स्लीपर कोच खाने पीने की व्यवस्था उसकी सराहना करते हुए कहा कि इससे सुंदर राम भक्तों की व्यवस्था नहीं हो सकती थी।  जिस प्रकार अयोध्या जंक्शन से ही सभी सवारियों को गंतव्य स्थल ले जाया गया और वहां पर ठहरने एवं खाने पीने की सुविधा के अलावा अयोध्या जी की खूबसूरती देखने को बनती थी , इसी तरह लता चौक सरयू घाट और सरयू में नहाने का आनंद ही अलग था उसके बाद हनुमान गढ़ी, और राम मंदिर देखते ही मन विभोर हो गया  मंदिर की जो कल्पना करते थे उसे साक्षात देखने का मौका मिला । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को हर कोई दिल से धन्यवाद दे रहा था। वही चंडीगढ़ के आयोजकों द्वारा भी बहुत सुंदर व्यवस्था की गई थी उनका भी धन्यवाद  जिन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top