logo
Latest

कैंसर रोग से ग्रसित मिले 48 मरीज।


79 लोगों ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच।
गंगा प्रेम हॉस्पिस का नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर।
ऋषिकेश, उत्तराखंड लाइव: गंगा प्रेम हॉस्पिस ऋषिकेश के नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर में 48 मरीजों में कैंसर पाया गया। जिन्हें चिकित्सकीय सलाह के साथ ही नि:शुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए 79 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।रविवार को सरदारनी नानकी देवी पंजाब सिंध क्षेत्र अस्पताल ऋषिकेश में गंगा प्रेम हॉस्पिस व राजीव गाँधी कैंसर संस्थान दिल्ली की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में देहरादून, ऋषिकेश, पौढ़ी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल, कोटद्वार , साहरनपुर, देवबंद, बिजनौर, मसूरी आदि क्षेत्रों से आए कुल 79 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ ऐके दिवान व प्रशामक दवा विशेषज्ञ डॉ तरणजीत सिंह ने सभी मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।

इस दौरान 48 मरीजों में कैंसर पाया गया। इनमें से 11 मरीज उच्च चरण के कैंसर से पीड़ित मिले। मरीजों को चिकित्सकीय सलाह के साथ ही नि:शुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में ललिता अवस्थी,शालिनी थपलियाल,दुर्गेश बिजल्वाण,विधि कुकरेती,अंजिता नाथ,कामिनी भट्ट सहित गंगा प्रेम हॉस्पिस के टीम के सदस्य मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top