logo
Latest

Warning: Undefined property: WP_Error::$name in /home/u735907179/domains/uttarakhandlive.com/public_html/wp-content/themes/uklive/single.php on line 5

पितृ श्राद्ध के अवसर पर रखी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा निकाली


प्रसिद्ध कथावक्ता आचार्य पंडित ईश्वर चंद्र शास्त्री जी कथा कहेंगे

चण्डीगढ़ : पितृ श्राद्ध के अवसर पर देवालय पूजक परिषद्, चण्डीगढ़ द्वारा भगवान परशुराम भवन, सैक्टर 37 सी में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा रखी गई है। आज इस उपलक्ष्य में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें संस्कृत गुरुकुल के विद्यार्थियों सहित भगवान परशुराम भवन चंडीगढ़ की महिला संकीर्तन मंडली तथा अन्य स्थानीय श्रद्धालु भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा में श्री किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर सोनाक्षी जी महाराज, श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान यशपाल तिवारी, देवालय पूजक परिषद के प्रधान डॉर लाल बहादुर दुबे, पंडित ओमप्रकाश, पंडित देवी प्रसाद, पंडित प्रकाश जोशी, पंडित जय प्रकाश सेमवाल, पंडित राम गोपाल, रवि शर्मा वास्तु शास्त्री सहित परिषद के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। कलश यात्रा उपरांत जलपान और प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर पंडित लाल बहादुर दुबे ने बताया कि 18 सितंबर से 24 सितंबर तक प्रतिदिन सांय 4 बजे से लेकर 7 बजे तक प्रसिद्ध कथावक्ता आचार्य पंडित ईश्वर चंद्र शास्त्री जी कथा कहेंगे जबकि मंच संचालन मंडपाचार्य पंडित दुर्गेश बिन्जोला करेंगे। सुबह 8 बजे 18 सितंबर को आचार्य गणेश शास्त्री जी देव पूजन एवं मूल पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। देवालय पूजक परिषद के महासचिव पंडित ओम प्रकाश शास्त्री ने बताया कि प्रतिदिन कथा के उपरांत भोजन भंडारे की व्यवस्था भी रहेगी। देवालय पूजक परिषद के मुख्य कोषाध्यक्ष पंडित देवी प्रसाद पेन्युलि ने बताया कि 18 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक प्रतिदिन पितृ पूजन और तर्पण आदि भी सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नित्य किया जायेगा।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top