logo
Latest

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली


चण्डीगढ़ : श्री हरि सिमरन सेवा समिति, चण्डीगढ़ द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी तृतीय विशाल श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन 10 अगस्त से 18 अगस्त तक कराई जा रही है। समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर इस उपलक्ष्य में कथा से पूर्व कलश यात्रा सेक्टर 46-ए से कथास्थल तक निकाली गई जिसमें संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी कांति देवी, मोहन, अनिल कोठारी, सुभाष कोठारी, प्रीति, बादल, दीप्ति, रोहन, राज रानी, नरेश गर्ग, रिंकू व देवी दत्त व पूर्व मेयर सर्बजीत कौर जग्गा, जगतार जग्गा, भूपिंदर शर्मा, दर्शन कोरंगा, आनंद कोरंगा एवं अनामिका वालिया आदि शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि कथा सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में होगी जिसमें कथाव्यास प्रख्यात भागवत किंकर आचार्य श्री विवेक जोशी जी होंगे। कथा 17 अगस्त तक रोजाना सांय 3 बजे से लेकर 7 बजे तक होगी। 18 अगस्त को पूर्णाहुति एवं हवन होगा एवं अंत में अटूट भंडारा बरताया जाएगा। पूनम कोठारी ने बताया कि कथा के लिए बाल गोपालों में काफी उत्साह पाया जा रहा है और वे सब भी अपने-अपने स्तर पर कथा के दौरान सेवा करने में जुटे हुए हैं।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top