logo
Latest

एवरेस्ट विजेता “बछेंद्री पाल” के साथ एक मुलाकात।


श्री सुभाष चंद्र लखेड़ा (पूर्व वैज्ञानिक- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन / उत्तराखंड लाइव: ✍️ “ यूँ ही किसी चर्चित व्यक्ति के साथ तस्वीर खिंचवाना मुझे पसंद नहीं !” बहरहाल, इस तस्वीर का संबंध सन् 1993 के The Indo-Nepalese women’s Everest expedition से है। भारत और नेपाल की 21 सदस्यीय महिलाओं के इस दल का नेतृत्व तब सुश्री बछेंद्री पाल (जन्म 24 मई 1954) ने किया था। वे माउंट एवरेस्ट ( सागरमाथा ) पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला हैं ( 23 मई 1984 )। इस अभियान दल की 18 महिलायें एवरेस्ट की चोटी पर पहुँचने में सफल रही। बहरहाल, मेरी यह तस्वीर उत्तरकाशी जिले के नाकुरी गाँव में जन्मी सुश्री बछेंद्री पाल के साथ इसलिए है क्योंकि हमारे संस्थान Defence Institute of Physiology & Allied Sciences ने सन् 1993 के इस महिला दल के सदस्यों की शारीरिक – मानसिक क्षमता का अध्ययन किया था। संस्थान के हृदश्वसन विभाग में होने की वजह से मैंने इस अध्ययन में तब अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उल्लेखनीय है कि इस दल में अनेक युवतियाँ उत्तराखंड से थी।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top