Latest
ब्रेकिंग: श्यामपुर में डूबा किशोर, SDRF की मशक्कत के बाद हुआ शव बरामद…
Uttarakhand Live June 29, 2022
देहरादून। SDRF ढालवाला इंचार्ज कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि श्यामपुर में एक बच्चे के गंगा में डूबने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची,उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि 03 दोस्त श्यामपुर के पास गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे। नदी का पानी गहरा होने के कारण 01 किशोर नदी में डूब गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त किशोर की सर्चिंग हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के उपरांत डीप डाइवर सुमित नेगी द्वारा पानी में 15 से 20 फीट गहराई में जाकर उक्त किशोर नाम ऋतिक पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी श्यामपुर के शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
रेस्क्यू टीम में मनमोहन सिंह,सुमित तोमर,सागर कुमार,सुनील तोमर और अमित कुमार SDRF के जवान शामिल रहे।
Video Ad

Top