logo
Latest

चंडीगढ़ को एआई और आईटी का बनाया जाएगा जॉब हब : संजय टंडन


टंडन बोले, सिटी ब्यूटीफुल को आईटी, एआई और कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र का केंद्र बनाना उनका सपना

चंडीगढ़ : भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा कि चंडीगढ़ को अगला एआई और आईटी जॉब हब बनाया जाएगा। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि शहर में रोजगार के नए अवसर बढ़ें और युवाओं को नौकरी की तलाश में देश के दूसरे शहरों का रूख न करना पड़े। टंडन पंजाब विश्वविद्यालय के स्टूडेंट सेंटर में विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ में रोजगार के नए अवसर पैदा की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में पहुंचने पर छात्रों ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और देश के विकास में पहली जून को वोट करने का भी आश्वासन दिया।

उन्होंने छात्रों को संवाद के दौरान स्पष्ट किया कि उनका सपना है कि शहर को आईटी, एआई और कंटेंट क्रिएशन जैसे क्षेत्रों का केंद्र बनाना है ताकि चंडीगढ़ के युवाओं को पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसी जगहों पर न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि ‘सिटी ब्यूटीफुल’अब प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी युवाओं के जाना जाता है, जोकि जीवन में सफलता की बुलंदियों को छूना चाहते हैं। इस दिशा में हमने नई पहल शुरू कर दी है। चंडीगढ़ देश का पहला शहर बनने जा रहा है, जिसमें कंटेंट क्रिएटर्स और प्रभावशाली लोगों के लिए एक इनक्यूबेशन सेंटर होगा। टंडन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं के पास करियर चुनने के लिए बहुत विकल्प हैं, वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था उनके लिए हजारों नए रास्ते खोल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसी दूरदर्शी सोच के चलते देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है।

इसके अलावा, टंडन ने चंडीगढ़ के लिए बीसीसीआई संबद्धता हासिल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया, जिससे एक विशिष्ट इकाई के रूप में इसकी स्थिति बढ़ गई। उन्होंने कहा, “इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए अभूतपूर्व अवसर खोले हैं, जिससे उन्हें यूटीसीए जैसे संस्थानों के माध्यम से अपने शहर का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार मिला है।”

इस दौरान अविनाश यादव, डॉ. मनोज, डॉ. विवेक और मनोज कुमार ने भाजपा प्रत्याशी के समक्ष विश्वविद्यालय से संबंधित मुद्दों को उठाया, उन्होंने उन्हें निर्वाचित होने पर प्राथमिकता के आधार पर हल कराने का आश्वासन दिया।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top