logo
Latest

सरस मेले में आकर्षण का केन्द्र रही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां


पहाड़ी खाद्य उत्पादों को खरीदने पर्यटकों की लग रही भीड़

ऋषिकेश, उत्तराखंड  लाइव : सरस मेले में  छात्र—छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र बनी। वहीं जौनपुरकला मंच व महिला मंगल दल देवप्रयाग की लोकनृत्य प्रस्तुति ने समा बांधा। मेले में लगे स्टॉल पर खरीददारों की भी खूब भीड़ नजर आ रही है।


मुनिकीरेती पूर्णानंद खेल मैदान में चल रहे सरस मेले में खरीदारी को तीर्थनगरी घूमने आए पर्यटकों की भी खासा भीड़ दिख रही है। मेले में लगे पहाड़ी खाद्य उत्पादों की खूब बिक्री हो रही है। वहीं त्रिपुरा की फैंसी उत्पाद व आभूषण भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। बुधवार को मेले के दूसरे दिन ढालवाला लिटिल स्टॉर स्कूल के छात्र—छात्राओं द्वारा पारंम्परीक लोक गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं डीबीएस स्कूल शीशमझाड़ी के योग साधकों की योग क्रियाएं देख दर्शक दंग रह गए। इससे पूर्व मंच पर पशुपाल विभाग द्वारा लोगों को पशु ऋण से लेकर उसके उत्पादों से सबंधित व्यापार के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही वित्तीय सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई। मेले में देवप्रयाग महिला मंगल दल और जौनपुर कला मंच की सांस्कृतिक प्रस्तुति दर्शकों के लिए यादगार बन गई। वहीं सांस्कृतिक निदेशालय द्वारा हंसा नृत्य नाट्य कला मंच की लोक नृत्य प्रसुति ने खूब तालियां बटोरी।

मेले में बिक रहे गाय के गोबर से बने उत्पाद: मेले में अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण ब्लॉक के रोशनी क्लस्टर समूह द्वारा बदरी गाय के गोबर से तैयार विभिन्न उत्पाद तैयार किए गए हैं। जिनमें मुख्यत: गोबर और मुल्तानी मिट्टी से तैयार साबुन, अगर बत्ती, दिये, राखी और गणेश मूर्तियां विशेष हैं। इन उत्पादों को बनाने की शुरूआत करने वाले बीए के छात्र लक्की की बदौलत इससे 40 लोगों को रोजगार मिला है साथ ही बाजार में छोड़ी गाइयों को भी आश्रय मिला है।

पहाड़ी खाद्य उत्पादों पर जुट रही पर्यटकों की भीड़: मेले में  “उमंग स्वायत्त सहकारी पौखाल”    की ओर से  लगाई गयी स्टाल पर  पहाड़ी खाद्य उत्पादों को खरीदने बाहरी राज्यों से तीर्थनगरी घूमने आए पर्यटकों की भी खासा भीड़ जुट रही है। इन उत्पादों में मुख्यत: मंडवा का आटा, देसी घाय का घी, पहाड़ी अचार, नौरंगी दाल, पिसा  नमक, झंगोरा आदि।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top