वन विभाग रूद्रप्रयाग डिविजन का वन प्रशिक्षण।
जगत सिंह चौधरी(जंगली) शनिवार को वन विभाग रूद्रप्रयाग डिविजन के नवीन वन आरक्षियों का एक दिवसीय वन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत हमारे मिश्रित वन कोट मल्ला में रहा । जिसमें सभी नवीन वन आरक्षियों ने मिश्रित वन खेती तथा जल संरक्षण सूक्ष्म जलवायु निर्माण तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेक प्रयोगों को समझा तथा प्रशिक्षण लिया ।।
भ्रमण दल के प्रशिक्षक भारतीय वन अनुसंधान देहरादून से आये शोधकर्ताओं ने भी मिश्रित वन से वानिकी की कहीं जानकारी जुटाई ।भ्रमण दल में आये सभी प्रशिक्षुओं के संरक्षक रूद्रप्रयाग वन विभाग के रेंज आफीसर तथा बन बीट अधिकारी भी सामिल रहे।।।
मैं आशा करता हूं वन विभाग के ये नवनिर्मित वन आरक्षी जरुर उत्तराखंड के वनों के विकास की दिशा में नये आयामों तथा प्रयोगों के माध्यम से वन विस्तार की दिशा में कार्य करेंगे।।।
साथ ही साथ में सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं
Video Ad
