logo
Latest

हेलो इंडिया सॉन्ग की रचयिता नेहा सरोज वर्मा चण्डीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल में हुईं पुरस्कृत


चण्डीगढ़ : पंजाब म्युनिसिपल भवन, से.35 में आयोजित हुए चण्डीगढ़ फ़िल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल में बहुमुखी प्रतिभा की धनी सरोज नेहा वर्मा को मोटिवेशनल सॉन्ग ”हेलो इंडिया” के लिए पुरस्कृत किया गया। नेहा वर्मा ने कोविड-19 के बाद के बदले हुए हालत पर लोगों को मोटीवेट करने के लिए ये गाना लिखा जिसकी धुन जाने-माने म्यूजिक डॉयरेक्टर संतोष कटारिया ने तैयार की जबकि बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर आलमगीर खान और सृष्टि भंडारी ने इस गाने को अपनी सुरीली आवाज़ दी और वीडियो को वीरेंदर पंडित ने डायरेक्ट किया।हेलो इंडिया
इस सॉन्ग में अनेक जानी-मानी हस्तियों ने अपनी हाजिरी लगायी जिनमें डॉयरेक्टर और राईटर हरविंदर मांकड, पंजाबी एक्ट्रेस करम कौर, मंजीत कौर, एक्टर नवदीप बंदु, साउंड इंजीनियर राजिंदर पवार, पालवी पिंगे, चाइल्ड आर्टिस्ट शनाया, पन्या, एक्टर हनी लखवानी, एक्ट्रेस लेजली त्रिपाठी, टीवी एक्ट्रेस मृणाल, देशराज, हिमाचली सिंगर नाटी किंग कुलदीप शर्मा, सिंगर अनुषा जोशी, जर्नलिस्ट नीतिका महेश्वरी, विजय बराड़, नपिंदर बराड़, रविंदर मीत, गगनदीप सिंह, सुरखाब चन्न, संजीव पंगोत्रा, मृत्युंजय पुरी आदि शामिल हैं। सॉन्ग के सलेक्ट होने के लिए फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने नेहा वर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें: पार्किंग में वाहन फंसने अथवा आपातकालीन स्थिति में पार्की एप्प करेगा सहायता

नेहा ने बताया कि ये सॉन्ग स्पॉटलाइट 24 मीडिया एंड प्रॉडक्शन के बैनर तले तैयार हुआ है। म्यूजिक एंड फ़िल्म फेस्टिवल मे बॉलीवुड और पॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी जिनमें संगीतकार दलीप सेन, डायरेक्टर शाहिद माल्या, गेवी चहल डायरेक्टर तीरथा, बीएन शर्मा, शेविंदर महल, गुरप्रीत भंगू आदि शामिल रहे। चण्डीगढ़ के होम सेक्रेटरी विनय कुमार समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। नेहा वर्मा ने सहयोग के लिए शो के डॉयरेक्टर राजेश शर्मा, क्यूरेटर शांतनू गांगुली, शो कोर्डिनटर पवन, श्यामली, काजल और सॉन्ग एडिटर सिद्धू व उनकी स्क्रीनिंग टीम का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें:सिनेमा ने पूरी दुनिया में भारत की पहचान बनाई है:अनुराग ठाकुर

TAGS: No tags found

Video Ad



Top