logo
Latest

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया


चण्डीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस गान्धी स्मारक भवन मैक्टर 16 चण्डीगढ़ के गांधी हाल में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज सेवी मति रंजना और गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया इस अवसर पर मति रंजना नेअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी और महिलाओ के हितों का समर्थन करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ समानता का व्यवहार और सशक्तिकरण का सम्मान देने समाजिक एवं राजनितिक जीवन में माहिलाकों द्वारा प्राप्त उपलवधिओ पर बोलते हुए उन्होने कहा कि आज के युग में प्रत्येक महिलाओं का शिक्षित होना चाहिये।

जिससे देश व समाज का विकाश बढ़ेगा इस अवसर पर ओमप्रकाश ने बताया कि गांधी स्मारक में तीन वर्षीच नैचरोपैथी एण्ड योग डिप्लोमा और एनडीण्डी बाई कोर्स में महिलाओं का विशेष योगदान है आज इस कार्यक्रम में टेडर हॉट स्कूल मैक्टर 32 बी० चण्डीगढ़ से गायन एवं नृत्य की अध्यापिका मति ईशा शर्मा ब उनके स्कुल की छात्र छात्राओं के साथ डांस स्टडियो के छात्रो द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की ओर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा भी नृत्य में भाग लिया इस अवसर पर काविओ द्वारा नारी पर कविता के माध्यम से नारी शक्ति का वर्णन किया इस अवसर पर गांधी समारक भवन से ओमप्रकाश,नीलम, हुस्ना उपस्थित रहे कार्यक्रम उपरान्त समाजसेविका रंजना ने सभी बच्चो को मेडल और गायन एवं नृत्य की अध्यापिका मति ईशा शर्मा को मोमेंटो भेंट किया गया कार्यक्रम उपरान्त जल पान वितरित किया गया

इस खबर के लिए यहां पर क्लिक करें 👉 बड़ा डिस्काउंट ऑफर : HP Laptop 15s मिल रहा 25,990 में लिमिट टाइम डील

TAGS: No tags found

Video Ad



Top