logo
Latest

कृष्ण लाल दो पूर्व पार्षदों समेत फिर से हुए कांग्रेसी


चण्डीगढ़ : वार्ड नंबर 3 से पूर्व पार्षद नरेश कुमार, पूर्व पार्षद सुनीता देवी तथा बापूधाम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण लाल जो कि वार्ड नंबर 3 से आजाद चुनाव लड़े थे, अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस मे शामिल हो गए। पूर्व पार्षद नरेश कुमार बीएसपी से चुनाव लडे थे क्योंकि कांग्रेस ने इनको टिकट नहीं दी थी। सुनीता देवी को भी 1996 मे कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था और वह भी निर्दलीय चुनाव लड़ी थी और चुनाव जीत गई थी। कृष्ण लाल पार्टी के प्रवक्ता पद पर थे। उनको भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था और वो भी निर्दलीय चुनाव लड़े थे। कल ही ये सभी उपेक्षा से तंग आकर भाजपा में गए थे पर आज वह कांग्रेस अध्यक्ष लक्की और चण्डीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे मनीष तिवारी की मौजूदगी में बापूधाम कालोनी में एक समारोह में पार्टी में वापिस शामिल हो गए।

नरेश, सुनीता देवी और कृष्ण लाल ने कहा कि वह मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से लोकसभा के लिए उम्मीदवारी और कांग्रेस प्रधान लक्की की कार्य प्रणाली से खुश हैं। मनीष तिवारी और लक्की ने कहा कि सभी को पार्टी में उचित मान-सम्मान दिया जायेगा। समारोह में आप पार्टी के चंद्रमुखी शर्मा युवा कांग्रेस के कपिल बहल, ब्लॉक अध्यक्ष सुलेमान, जिला कांग्रेस कमेटी के मुकेश चौधरी समाज सेवक, पुलिस कालोनी अजय शर्मा, अमृत लाल काला, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव जेपी चौधरी, मोहम्मद यूनुस, हुकमचंद, महिला मोर्चा प्रधान रानो देवी, पिंकी चौधरी, इजाज अहमद, कासिम इश्तियाक अहमद, चौधरी दिलबाग सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, मौहम्मद भोला आदि मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top