logo
Latest

मोनीष बहल सर्वसम्मति से बने स्टेट चोक बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष


इंडियन चोक बॉल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एडीजीपी, पंजाब आर्म्ड पुलिस एमएफ फारूकी ने मोनीष के अध्यक्ष बनने पर जताई खुशी
खेल को ओलंपिक स्तर तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे : मोनीष बहल

चण्डीगढ़ : स्टेट चोक बॉल एसोसिएशन, पंजाब के चुनाव में ओमान के प्रमुख उद्याेगपति व सुप्रसिद्ध समाजसेवी मोनीष बहल सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। अध्यक्ष चुने जाने के बाद मोनीष बहल ने कहा कि वह खेल को इंटरनेशनल लेवल पर और अधिक पहचान दिलाने तथा इसे ओलंपिक स्तर तक पहुंचाने के लिए एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से हर संभव प्रयास करेंगे। उनका उद्देश्य है कि जहां चोकबॉल को ओलंपिक्स में स्थान मिले वहीं भारत के खिलाड़ी इस खेल में इंटरनेशल लेवल पर देश का परचम लहराएं।
इंडियन चोक बॉल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एडीजीपी, पंजाब आर्म्ड पुलिस एमएफ फारूकी ने प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने पर मोनीष बहल को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में एसोसिएशन को और बल मिलेगा। साथ ही उन्हें पत्र सौंपते हुए एडीजीपी ने कहा कि मोनीष की कुशल अगुवाई में चोकबॉल को नई बुलंदियां हासिल होंगी।


वहीं, इंडियन चोकबॉल एसोसिएशन से संबद्ध स्टेट चोक बॉल एसोसिएशन पंजाब के चुनाव में सर्वसम्मति से मोनीष बहल के अध्यक्ष चुने जाने के बाद संगठन के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में संस्था बहुत कुछ हासिल करेगी।
स्टेट चोक बॉल एसोसिएशन, पंजाब की सचिव मंजीत कौर ने कहा कि एसोसिएशन के लिए यह गर्व की बात है कि प्रसिद्ध शख्सियत मोनीष बहल उनके अध्यक्ष बने हैं और खेल को बढ़ावा देने की दिशा में उनका नेतृत्व करेंगे। साथ ही कहा कि वह चौकबॉल की लोकप्रियात में इजाफा करने और इसे हर स्तर पर बढ़ावा देने के लिए अध्यक्ष मोनीष बहल को पूरा सहयोग देंगे।
चेयरमैन कुलबीर सिंह सहित एसोसिएशन के पदाधिकारियों डॉ. रश्मि विज, सुरिंदर कुमार, अजय चोपड़ा, श्रीराम, मनमोहन सिंह, रविंदर सिंह, सतविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, गगनप्रीत सिंह, अजय कोहली, दिलबाग सिंह काहलों, अशोक कुमार, रोहित मिश्रा और गौरव शर्मा ने भी मोनीष बहल को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। साथ ही उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया कि वह चोकबॉल की तरक्की के लिए उन्हें पूरा सहयोग देंगे।
सभी का धन्यवाद करते हुए अध्यक्ष मोनीष बहल ने कहा कि वह एसोसिएशन द्वारा उन पर जताए गए विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और खेल को हर स्तर पर बढ़ावा देने के लिए जहां भारत के हर प्रदेश में जाकर काम करेंगे, वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने संबंधों का उपयोग करते हुए चोकबॉल को ओलंपिक्स में शामिल करवाने की हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष चुने जाने से पहले ही वह विभिन्न देशों में अपने संबंधों के स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के प्रयास शुरू कर चुके हैं।
मोनीष ने आगे कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि बच्चे स्कूल लेवल से ही चोकबॉल खेलना शुरू करें और अन्य खेलों की तरह यह भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य, जिला तथा ब्लॉक स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हिस्सा बने। शहर व ग्रामीण स्तर पर चोकबॉल खेल नर्सरियों की स्थापना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह दिन दूर नहीं जब चोकबॉल भी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबाॅल, बास्केटबॉल सरीखे खेलों की तरह लोकप्रिय खेल बन जाएगा।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top