logo
Latest

गढ़वाल विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज एवं मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बीच शोध कार्यो को लेकर हुआ एमओयू


फार्मास्युटिकल, हर्बल ड्रग्स टैक्नोलॉजी, एनालिटिकल साइंसेज, माइक्रोबायोलॉजी तथा मेडिकल साइंस पर होगा शोध कार्य

मरीजों पर होने वाली बीमारियों पर किया जायेगा शोध कार्य, इस क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा लाभ

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के बीच विभिन्न शोध कार्यो के लिए मंगलवार को (समझौता ज्ञापन) एमओयू हुआ। जिसमें समझौते तहत गढ़वाल विवि एवं मेडिकल कॉलेज आपसी सहयोग कर विभिन्न क्षेत्रों में शोध कार्य करेगे। जिसका लाभ इस क्षेत्र में शोध करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ साथ भविष्य मे मरीजो को मिलेगा।


एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के डॉ. मुकेश मैठानी, डॉ. अजय एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता रावत की उपस्थिति में एमओयू हुआ। डॉ. मैठानी ने बताया कि गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के मागदर्शन में मेडिकल कॉलेज के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त एमओयू के तहत मेडिकल कॉलेज एवं गढ़वाल विवि मिलकर फार्मास्युटिकल, हर्बल ड्रग्स टैक्नोलॉजी, एनालिटिकल साइंसेज, माइक्रोबायोलॉजी तथा मेडिकल साइंस के क्षेत्र में शोध कार्य करेगा। इसके साथ ही मेडिकल सांइसेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी शोध कार्यो का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मरीजों से संबंधी विभिन्न बीमारियों पर भी शोध कार्य किया जायेगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि अच्छी पहल है कि गढ़वाल विवि का फार्मास्युटिकल साइंसेज एवं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज आपस में मेडिकल सांइसेज पर रिसर्च करेगे। उन्होंने कहा कि संस्थान का गुणात्मक वर्गीकरण क्वालिटी रिसर्च पर बहुत कुछ निर्भर होता है। इसीलिए देश के माननीय प्रधानमन्त्री जी ने ’जय विज्ञान- जय अनुसंधान’ का नारा दिया है व क्वालिटी रिसर्च हेतु देश के सभी उच्च संस्थानो मे बजट के प्रावधान हमेशा रखने को आवश्यक बताया है। प्राचार्य ने कहा कि रिसर्च कार्य में दोनो संस्थान बेहतर कार्य करे इसके लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की तरफ से पूरा सहयोग किया जायेगा। ताकि बेहतर रिसर्च होने पर छात्र एवं मरीजों को शत-प्रतिशत लाभ मिले। इस मौके पर बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह, नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ.युसूफ रिजवी आदि मौजूद थे।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top