logo
Latest

संगीत की प्रतिभाओं ने जीता सबका मन


नई दिल्ली : पर्वतीय स्वर सरिता संस्था की ओर से आयोजित संगीत नृत्य कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।  इस अवसर पर संगीत नृत्य कार्यक्रम में 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम संस्था की किरण इष्टवाल लखेड़ा के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले गायक-गायिका- सुनीता बेलवाल भट्ट, संतोष बडोनी, किरण इष्टवाल लखेड़ा,दिनेश शर्मा जी,राकेश धस्माना जी, गंगा ठाकुर जी ,अरूण डोभाल, वीना ढौंढियाल, सत्यम तेजवान, सुधीर बडोला,सोनू चंदेल, मीनाक्षी खंतवाल,विमल धस्माना, दिनेश डोभाल, अंजू भंडारी, गायत्री कनवाल, मुस्कान मिश्रा, आस्था नौटियाल,निधि खंडूड़ी, सृष्टि बौंठियाल, ममता कर्नाटक,मीनू रावत, जयश्री रावत,विजय धस्माना,संजय धस्माना, सुनील सिलमाना, मुकेश देवरानी, ओम प्रकाश पोखरियाल, राजपाल रावत, माला भारद्वाज और बेबी मीताक्षी कर्नाटक। मंच संचालन मीनाक्षी खंतवाल मीना, प्रेम रावत ने क़िया।

संगीत

इस अवसर पर पर्वतीय स्वर सरिता समूह के सलाहकार अरूण डोभाल ने बताया कि पर्वतीय स्वर सरिता समूह ऐसी प्रतिभाओं को प्लेटफार्म प्रदान करता है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। जो प्रतिभावान तो हैं परंतु उनको मंच न मिलने के कारण पीछे रह गए है। पर्वतीय स्वर सरिता समूह ऐसे बच्चों की शिक्षा में भी सहायता करने को प्रतिबद्ध है। समूह अन्य सभी कला प्रेमियों को उनके संगीत के शौक को पूरा करने के लिए समय.समय पर संगीत कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।

यह भी पढ़ें Job: सरकारी नौकरी की कर लें तैयारी, आने वाली हैं भर्तियां…

संगीत

इस अवसर पर किरण इष्टवाल लखेड़ा ने कहा कि समय समय पर किए जाने वाले रचनात्मक कार्यक्रमों पर प्रसन्नता व्यक्त की, कहा कि समाज की सभी संस्थाओं को एकजुट होकर समाज देश हित में कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कैलाश ग्रुप के डायरेक्टर, संगीत प्रेमी एवं वरिष्ठ गायक दिनेश शर्मा, उद्योगपति एवं संगीत प्रेमी राकेश धस्माना, उत्तराखंड की प्रथम महिला डायरेक्टर सुशीला रावत, वरिष्ठ रंगमंच कलाकार खुशाल सिंह बिष्ट, शास्त्रीय संगीत में निपुण राग-रागनियों के ज्ञाता जगदीश ढौंढियाल,पर्वतीय कला केन्द्र दिल्ली अध्यक्ष सी. एम. पपनै, सुनीता बेलवाल भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता सचिदानंद शर्मा, सुनीता शर्मा, ज्योतिष विज्ञान के ज्ञाता नीरज शर्मा,मिथुन दा,मुरलीधर ढौंडियाल,जितेन्द्र रावत,संजय उनियाल,रेनू उनियाल,बबिता नेगी, श्री एवं श्रीमती लतेश जी,अरूण डोभाल,, हरिन्दर रावत, मीनू रावत,ब्रज मोहन शर्मा,रवि रावत, सावित्री लखेड़ा, ज्योति बडोला,सुमन पोखरियाल, ,नन्द किशोर लखेड़ा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें कौन था दुनिया का पहला कावड़िया ? जानिए कांवड यात्रा के रहस्य।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top