logo
Latest

एचएनबी सहित देश के सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश को होगी ऑनलाइन परीक्षा, आज ही करें आवेदन।


विश्वविद्यालयों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए लिए जाएंगे एडमिशन।

6 अप्रैल 2022 से आरम्भ हो चुकी आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 6 मई 2022 है।

ब्यूरो/उत्तराखण्ड लाइव: यदि आप भी देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में आपके प्रवेश का आधार आपकी 12वीं की अंकतालिका व मैरिट लिस्ट नहीं होगी। बल्कि अब आपको इसके लिए अलग से प्रवेश परीक्षा देनी होगी। जिसके बाद आप देश के किसी भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के पात्र माने जाएंगे। इन दिनों प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 6 मई 2022 है।

यूजीसी द्वारा देश के सभी विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों के अंर्तगत संचालित हो रहे स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) को अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में यह एक सराहनीय पहल हो सकती है। इसके तहत अब 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हासिल नंबरों की अब कोई भूमिका नहीं रहेगी। गौरतलब है कि इससे देश के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश की मनमाने तरीकों से ऊंची कटऑफ लिस्ट अब पुराने दिनों की बात कहलाएगी। खासकर दिल्ली विश्वविद्यालय में इस तरह का मंजर देखा जाना आम बात हो गई। जहं हर साल डीयू नई हाईएस्ट कटऑफ लिस्ट जारी कर अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ती नजर आती है। वहीं देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्ड के मूल्यांकन के अलग—अलग प्रक्रिया, सिद्धांत व पद्यतियां छात्रों के लिए असंगत साबित होती है। ऐसे में प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन किए जाने की यह पहल छात्रों को राहत देगी।

क्या है सीयूईटी ? : — सीयूईटी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाएगा। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने घोषणा की कि सीयूईटी का इस्तेमाल सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए एक परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यह एक कम्प्यूटरीकृत परीक्षा है। इन 45 विश्वविद्यालयों में एडमिशन केवल सीयूईटी के अंकों के आधार पर होगा और मूल्यांकन की प्रक्रिया के लिए कक्षा 12वीं के अंकों की गणना नहीं की जाएगी।

कैसे करें आवेदन ? : — प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। वेबसाइट पर दिए गए Register के लिंक पर क्लिक करें। फिर नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन जनरेट करें। अब वापस पेज पर जाकर लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें। फोटो और साइन अपलोड करें। उसके बाद एप्लीकेशन फीस सबमिट करें। इसके पश्चात सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

क्या है आवेदन का शुल्क ? :— अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए CUET 2022 एप्लीकेशन फीस 650 रुपये है। ओबीसी के लिए 600 रूपए और एससीएसटी के लिए 550 रूपए रखी गई है। परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख 6 मई सांय 5 बजे तक है।

कब और कहाँ होगी परीक्षा ? :— NTA द्वारा अभी तक CUET 2022 एंट्रेंस परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है। बताया गया कि परीक्षा 2022 जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है।

क्या रहेगा परीक्षा का पाठ्यक्रम ? :— परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुरूप ही होगा। इंटर के सीबीएसई बोर्ड में जिस पाठ्यक्रम की तैयारी छात्र ने की है, उन्हीं पाठ्यक्रम में से लगभग प्रश्न पूछे जाएंगे। सीयूईटी 2022 प्रवेश परीक्षा पैटर्न को चार खंड में बांटा गया है। सीयूसीईटी 2022 प्रश्न पत्र में एक अनिवार्य भाषा परीक्षा, दो डोमेन-विशिष्ट परीक्षण और सामान्य परीक्षा शामिल होगी। परीक्षा में विशेष तौर से सामान्य ज्ञान, समसामयिक, मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक तर्क, तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क आदि प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

कैसे होगी परीक्षा ? : —  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली यह राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा सीयूईटी 2022 कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें आवेदक से बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाऐंगे। बताया गया कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। परिक्षार्थी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा तय परीक्षा केन्द्रों पर ही परीक्षा देंगे।

 

प्रो0 प्रभाकर बडोनी,(परिसर निदेशक) हेनब गढ़वाल विश्वविद्यालय, डॉ बीजीआर परिसर पौड़ी : — इच्छुक कोई भी छात्र इस परीक्षा से न छूटे इसके लिए एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बार—बार छात्रों तक समाचार पत्रों व ऑनलाइन  मीडिया के माध्यम से जानकारी प्रेषित की जा रही है। छात्र सबसे पहले जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें।

अधिक जानकारी के लिए कैम्पस हैल्पलाइन नंबर 9760494025 पर संपर्क करें व नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। https://cuet.samarth.ac.in/  
https://nta.ac.in/
http://hnbgu.ac.in/

 

 

प्रो 0 अन्नपूर्णा नौटियाल (कुलपति) एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय: — सभी छात्र समय रहते आवेदन करें और इस परीक्षा में शामिल हो सकें इसके लिए मीडिया के प्रत्येक माध्यमों से प्रचार—प्रसार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन हर स्तर से छात्रों को इस ओर जानकारी देने में जुटे हैं। सीयूईटी का उद्देश्य विश्वविद्यालयों की बढ़ती कटऑफ के जरिए छात्रों और अभिभावकों पर पड़ने वाले मानसिक अनावश्यक दबाव को समाप्त करना है। इससे सभी छात्रों को समान अवसर मिलेगा। इससे न सिर्फ छात्रों की गुणवत्ता बढ़ेगी अपितु उनका समग्र विकास भी हो सकेगा।

Video Ad



Top