logo
Latest

पंजाब को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का रोडमैप तैयार : कमलजीत सिंह


राहुल गांधी , ममता बनर्जी , भगवंत मान सहित देश के सभी नेताओं को भेजा रोडमैप

चंडीगढ़। देश को आगे लेकर जाने में पंजाब का अहम योगदान रहा है और अब इसे सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है। सैन फ्रैंसिस्को के यूनियन लीडर एनआरआई कमलजीत सिंह इसी बारे में मीडिया के साथ प्रैस क्लब में रू-ब-रू हुए।

मुझे अपनी मिट्टी से प्यार है , मैंने सालों से रिसर्च करके रोडमैप तैयार किया है , अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
कमलजीत ने कहा कि पंजाब खेती बाहुल्य राज्य है और लगभग 90% किसान खेती द्वारा अपना जीवन यापन करते हैं। हमारी सरकार बनने के पहले दिन से एमएसपी लागू किया जाएगा, साथ ही किसानों के लंबित पड़े कर्जे माफ कर दिए जाएंगे। इससे पंजाब के किसानों की आमदन दोगुणी हो होगी और वे कर्ज मुक्त हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि नशा पंजाब की बड़ी परेशानियों में से एक है। हमारे रोडमैप के तहत पहले 100 दिनों में ही पंजाब को नया मुक्त करने के लिए काम किया जाएगा। बंदी सिखों की रिहाई के लिए भी काफी समय से बात की जा रही है, लेकिन सरकारों ने इस दिशा में कभी काम नहीं किया। हम पहले 100 दिनों में सभी बंदी सिखों को रिहा करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। कमलजीत सिंह ने कहा कि बेरोजगारी पंजाब के लिए एक बड़ी चुनौती है। युवाओं को सरकारी नौकरी का लाभ नहीं मिल पाता। हमारी पालिसी में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में एक लाख नए फ़ूड इंस्पेक्टर की भर्तियां करेगी।


उन्होंने कहा कि लंबे समय से विभिन्न कोर्ट केस पेंडिंग है और मामलों का निपटारा नहीं हो पा रहा है। इस दिशा में हम मांग करेंगे कि कोर्ट की गिनती में इजाफा किया जाए और साथ में अतिरिक्त जज भी दिए जाएं, ताकि मामले निपटाए जा सकें।
कमलजीत ने कहा करप्शन के खिलाफ हम एक स्पेशल फोर्स तैयार करेंगे, क्योंकि आज बिना करप्शन के कोई काम नहीं किए जाते। इसके लिए 10 लाख मिलिस्ट्री में काम करने वालों को जोड़ा जाएगा और वे इस करप्शन को रोकने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब पर चंडीगढ़ का पहला हक है और यही पंजाब की राजधानी बनेगी। इसके लिए 60% हिस्सा पंजाब के पास ही रहेगा और 40% हरियाणा को दिया जाएगा। इसके अलावा पंजाब-हरियाणा के पानी के मसले हल किए जाएंगे और राजस्थान में न्यूक्लियर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी ताकि सस्ती बिजली पूरे उत्तर भारत में प्रदान की जा सके।
कमलजीत ने कहा कि चंडीगढ़ और पंजाब से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी, क्योंकि लोगों को दिल्ली जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेई द्वारा सुझाए मॉडल के तहत भारत में राज्यों के गवर्नर सफेद हाथी साबित हो रहे हैं, इनकी पोस्ट को खत्म किया जाएगा।
उन्होने वोट के लिए इस्तेमाल होने वाली ईवीएम पर भी चर्चा की। कमलजीत ने कहा कि ईवीएम हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा। इसकी जगह पर पहले की तरह बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाए, ताकि इलेक्शन पारदर्शी तरीके से हों।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top