logo
Latest

बार एसोसिएशन की समस्याओं का होगा हल : संजय टंडन


चंडीगढ़ : ” एक अधिवक्ता किसी भी पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए पुरजोर कोशिश करता है | समाज में इनकी अपनी अनूठी पहचान है और ये अपने ज्ञान व् विवेक से समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं | उनके परिवार में से भी कई वकील बने हैं | उनके ससुर स्व एम एम पूँछी तो माननीय सुप्रीम कोर्ट के तो मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं और उनका सबसे छोटा पुत्र सत्यम टंडन भी अधिवक्ता है | इसलिए उन्हें वकीलों को जो समस्याएं होती है उनसे वो भलीभांति परिचित हैं | ” ये उदगार चंडीगढ़ लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने आज सेक्टर 33 स्थित पार्टी कार्यालय कमलम में बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरन कहे |

 

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में बार एसोसिएशन की कार्यशैली का लोहा माना जाता है और शहर के विकास के मुद्दों को लेकर भी सक्रिय भूमिका निभाता आया है | जब कभी भी उन्होंने अपने पिता जी के नाम पर बनी फाउंडेशन बलराम जी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से रक्तदान शिविर आदि कई सामाजिक कार्यों को किया उसमे भी बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं | उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज उन्हें शहर के विकास को करवाने के लिए और विभिन्न समस्याओं को हल करवाने के लिए उनको आशीर्वाद की आवश्यकता है | बूँद बूँद से दरिया बनता है | इसलिए आपके सहयोग से उनकी जीत के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी और मोदी सरकार के 400 पार के नारे में अहम भूमिका रहेगी | उन्होंने कहा कि जो भी उनकी समस्याएं हैं उनको पुरजोर पर रखा जायेगा और समस्याओं को हल किया जायेगा

इस मौके पर बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष रोहित खुल्लर,बार कौंसिल पंजाब हरियाणा के के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन लेखराज शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन,पूर्व अध्यक्ष सुनील टोनी,शंकर गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता चेतन मित्तल,राजन लोहान,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यङ जीबीएस ढिल्लन, भाजपा प्रदेश कार्यालय सचिव दीपक मल्होत्रा,सचिव रुचि सीकरी,पवन मुतनेजा,आशू पंछी, एनके वर्मा,मुकेश कौशिक,केके ठाकुर,अभिकांत वत्स एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top