logo
Latest

हाउसिंग बोर्ड के मकानों को दिल्ली की तर्ज पर एकमुश्त निपटान के लिए वचनबद्ध : टंडन


झुग्गी झोपडी वालों को मिलेगा पक्का मकान: टंडन

इ डब्लू एस मकानों के मालिकों को दिलवाएंगे मालिकाना हक : टंडन

आप के मौर्या और कांग्रेस के काका व् राजकुमारी ने थामा भाजपा का दामन

चंडीगढ़ : सभी झुग्गी झोपडी वालों को पक्का मकान दिलवाना, इ डब्लू एस के मकानों का मालिकाना हक दिलवाना और हाउसिंग बोर्ड के मकानों की जरूरत के अनुरूप परिवर्तन को दिल्ली की तर्ज पर एक मुश्त हल करने की बात को दोहराते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय टंडन ने कहा कि  सांसद बनते ही वे ये सभी मांगों को तुरंत प्रभाव से हल करवाएंगे | इसके लिए वे पहले भी सम्बंधित विभागों के साथ विचार विमर्श कर चुके हैं बस आप इधर ई वी एम का बटन दबाएं उधर वे तुरंत रिसेट बटन को दबा कर सिस्टम के पुराने ढाँचे को दुरुस्त कर के चंडीगढ़ की 80 प्रतिशत आबादी जो कि अतिक्रमण की वजह से परेशान है सभी को राहत प्रदान करवाई जाएगी | वे आज इ डब्लू एस धनास और और इंदिरा कॉलोनी में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे || इस दौरान आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता जय प्रकाश मौर्य, कांग्रेस के काका राम और राज कुमारी आज संजय टंडन के समक्ष भाजपा में शामिल हुए |

जनसभा में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए टंडन ने कहा कि चंडीगढ़ 9 मई 2024:नई इंदिरा कॉलोनी मैं आयोजित बूथ सम्मेलन एवं जनसभा में जब लोकसभा चुनाव में भाजपा चंडीगढ़ के उम्मीदवार संजय टंडन पहुंचे तो उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव जीत जाने के बाद वे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पक्के मकानों में स्थानांतरित करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि वह ईडब्ल्यूएस में रहने वाले लोगों को उनका मालिकाना हक भी दिलवाएंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए टंडन ने कहा कि  मोदी सरकार महिलाओं के लिए कई सुविधाजनक कार्य  किए हैं जिनसे वह आप आसानी से अपना जीवन जी रही है |  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वांचल के लोगों के लिए बहुत कार्य किये हैं | आज एक रेहड़ी वाला भी डिजिटल पेमेंट ले रहा है और विश्वकर्मा योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर हो रहा है | देश के हर वर्ग की चिंता मोदी सरकार ने की | कोरोना काल के समय जब पूर्वांचल के लोग यहाँ से अपने घर जा रहे थे तब भी उन्होंने ऐसे लोगों की सेवा की और उनके घर पहुंचाने तक का प्रबंध भी किया | गरीबों को मुफ्त खाना बांटा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अन्न योजना के तहत गरीब लोगों को आज भी मुफ्त अनाज प्राप्त हो रहा है | महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना के माध्यम से निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गए | आयुष्मान भारत कार्ड के अंतर्गत चंडीगढ़ में भी गरीबों को निःशुल्क प्राप्त हो रही है जब की कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय ऐसा कोई प्रावधान नहीं था |


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10  वर्ष और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के 50  वर्ष के राज से साफ़ है कि देश में विकास हुआ तो भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के काल में | उन्होंने  कहा कि गरीब महिलाएं, बहन, बेटियां घर में शौचालय न होने से खुले में शौच जाने के लिए विवश थी और शर्म के मारे वो विभिन्न बिमारियों का शिकार हो जाती थी लेकिन मोदी जी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हर हर में शौच बनवाने का बीड़ा उठाया आज हर घर शौचालय होने से मातृ शक्ति को इसका बहुत लाभ मिला |

TAGS: No tags found

Video Ad



Top