logo
Latest

कनफोड़ रहे मॉडिफाइड वाहन, मुनिकीरेती पुलिस ने अक्कल लगाई ठिकाने…


गढ़वाल। इन दिनों चारधाम यात्रा में आस्था का नाम लेकर आ रहे पर्यटक धार्मिक नहीं बल्कि मौज मस्ती मारने मुनिकीरेती क्षेत्र में आ रहे हैं। अभी तक तो गंगा घाट पर शराब का सेवन करने के मामले हो सामने आ रहे थे,लेकिन अब दुपहिया वाहनों को मॉडिफाइड करवाकर उन में कनफोड़ साइलेंसर लगाकर क्षेत्र में पहुंच रहे है। इससे ध्वनि प्रदूषण इन दिनों क्षेत्र में चरम पर है। मानो कि सड़कों पर ही मौत के कुंए की गाड़ियां चल रही हैं। उत्तराखंड पुलिस की मुनिकीरेती पुलिस थाना प्रभारी रितेश शाह की अगुवाई में ताबड़तोड़ अभियान चलाए हुए है। अभियान के तहत ऐसे वाहन और वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अक्कल ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा,जिससे कि आस्था के केंद्र में शांति बनी रहे। आज कार्रवाई के दौरान,12 व्यक्तियों के मॉडिफाइड/ रेट्रो साइलेंसर होने के कारण उन पर कार्रवाई करते हुए 11000 का सरकारी धन वसूला गया है।

 

TAGS: No tags found

Video Ad



Top