logo
Latest

YouTube का ये फीचर है बड़े काम का।


ब्यूरो/उत्तराखण्ड लाइव: आपको बता दें कि गूगल की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब YouTube ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ‘स्टेबल वॉल्यूम’ फीचर शुरू किया है। एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट की माने तो इस एक फीचर को रेडिटर और यूट्यूबर एम. ब्रैंडन ली समेत कुछ यूजर्स ने स्पॉट किया है। यूट्यूब का यह नया फीचर वीडियो सेटिंग पेज पर एम्बिएंट मोड ऑप्शन में दिखाई देगा।

 YouTube नए मोड से विभिन्न वीडियो में वॉल्यूम को कंट्रोल और वॉल्यूम लेवल को समान करने में मदद मिलती है। इससे यूट्यूब यूजर्स को अलग-अलग क्रिएटर्स और चैनलों के वीडियो देखते समय अचानक और तेज वॉल्यूम या वॉल्यूम लेवल कम होने में मदद मिल सकती है। यानी यह एक वीडियो से दूसरे वीडियो में स्विच करने पर वॉल्यूम लेवल को ऑटोमैटिक फिक्स कर जानकारी देगा। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि आवाज को कम या ज्यादा करने के लिए यह एआई तकनीक का उपयोग करता है या नहीं। फिलहाल यह फीचर यूट्यूब YouTub के सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। इसके साथ ही गूगल ने इस साल अप्रैल के महीने में अमेरिका में यूट्यूब पॉडकास्ट फीचर को लाइव किया था। अब कंपनी ने इसे ब्राजील और कनाडा में भी पेश कर दिया है। संभव है कि जल्द यह फीचर भारत में भी शुरू किया जा सकता है इस महीने की शुरुआत में, यूट्यूब ने एलान किया था कि वह जल्द नई लॉक स्क्रीन फीचर की टेस्टिंग शुरू करेगा। यह फीचर यूजर्स को वीडियो देखने के दौरान टच इनपुट डिसेबल करने की अनुमति देता है।

इस खबर पर क्लिक करें  मुख्यमंत्री ने चमोली की दुखद घटना के घायलों का जाना हाल चाल

TAGS: No tags found

Video Ad



Top