logo
Latest

उत्तराखंड को मिली युवा महिला स्पीकर, 21 साल में बना इतिहास.


21 साल में पहली बार महिला स्पीकर चुनी गई,गौरव का पल।

देहरादून/उत्तराखंड लाइव: उत्तराखंड के राजनैतिक इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया है। प्रदेश को रितु खंडूरी के रूप में पहली महिला स्पीकर मिली है।

वहीं कुछ ही देर में परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे।

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार महिला स्पीकर बनने जा रही है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी रितु खंडूरी को विधानसभा स्पीकर बनाए जाने का यह बड़ा फैसला लिया है।

उत्तराखंड में भाजपा ने यह नया इतिहास लिखा है। रितु कोटद्वार से विधायक चुनकर आई हैं।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कोटद्वार से उनकी यह जीत कई मायनों में खास रही है।

कोटद्वार सीट से चुनाव जीतकर उन्होंने अपने पिता की हार का बदला लिया था। अब इसके साथ ही अब पहली महिला स्पीकर का बनकर इतिहास रच रही हैं।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top