logo
Latest

उत्तराखंड की बेटियों का हुआ सम्मान


देहरादून : शैल स्टडी ग्रुप दिल्ली द्वारा आयोजित पांचवां उत्तराखंड महिला सम्मेलन व सम्मान समारोह 2022 देहरादून के चार सितारा होटल सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम मे समारोह में मुख्य अतिथि रितु खंडूरी अध्यक्ष उत्तराखंड विधान सभा , विशिष्ट अतिथि रेखा आर्य मंत्री उत्तराखंड सरकार , डा.माधुरी बड़थ्वाल पद्मश्री सम्मानित थी।

उत्तराखंड  यह भी पढ़ें कौन था दुनिया का पहला कावड़िया ? जानिए कांवड यात्रा के रहस्य।

संस्था द्वारा डाॅटर ऑफ उत्तराखंड से डा.सुरेखा डंगवाल उप कुलपति दून विश्वविद्यालय, डा.शकुन्तला रौथाण गढ़वाल विश्वविद्यालय, डा.ममता पंत कुमाऊं विश्वविद्यालय, डा. रचना टम्टा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, डा.अर्चना डिमरी गुरूकुल कन्या महाविद्यालय, रेखा धस्माणा उनियाल लोक गायिका सम्मानित किया गया ।

उत्तराखंड
कार्यक्रम आयोजक शैल स्टडी ग्रुप के निदेशक आर पी ध्यानी ने कहा हमारा उद्देश्य उत्तराखंड की बेटियां जो अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं उन्हें समाज से परिचित कराना है ताकि भविष्य को एक मजबूत प्रेरणा का स्रोत मिले।

उत्तराखंड
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र रावत, प्रख्यात अभिनेत्री संयोगिता ध्यानी ,जयनन्द बहुगुणा , बी एस पंवार, अधिवक्ता दीपक थपलियाल, अधिवक्ता सुनील ध्यानी , राकेश उनियाल, नीलम मैंदोलिया , लक्ष्मी जुयाल, लिली ढौंडियाल, बिजय जुयाल, आलोक ध्यानी , शोभा थपलियाल, सुबोध ध्यानी । दिल्ली से विशेष आमंत्रित प्रखर मंच संचालक सुमित्रा किशोर ने मंच संचालन किया।

यह भी पढ़ें ISC बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी, ऋषिकेश के संस्कार ध्यानी ने किया प्रदेश टॉप, दें बधाई…

TAGS: No tags found

Video Ad



Top