logo
Latest

टिहरी में वॉटर स्पोर्ट्स शुरू।


नई टिहरी/उत्तराखण्ड लाइव: हर वर्ष की तरह इस बार भी टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों के 400 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।


गुरूवार को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से टिहरी बांध झील क्षेत्र के कोटि कालोनी में चार दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कप प्रतियोगिता शुरू हो गई। जिसका शुभांरभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और टीएचडीसी के अधिकारियों ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन से लेकर, आध्यात्म और राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय खेलों की बड़ी संभावनाएं हैं। सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने की कवायद में लगी है। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी बताया कि चार दिवसीय क्याकिंग और कैनोइंग वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 400 खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी दिनों में गोवा में होने वाले 37वें राष्ट्रीय ओपन खेलोंप्रतिभा करेंगे के लिये होगा।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top