logo
Latest

गर्व: देवभूमि के लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता…


उत्तराखंड के शटलर लक्ष्य सेन का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सिंगल्स फाइनल में भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने मलेशिया के वर्ल्ड नंबर-42 त्जे यंग को 19-21, 21-9 और 21-16 से हराकर पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड जीता। 10वें नंबर के शटलर लक्ष्य सेन ने अब तक CWG में सिर्फ एक मेडल जीता है। यह उन्होंने इसी बार मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर जीता था।

आज के मुकाबले में मलेशिया के वर्ल्ड नंबर-42 त्जे यंग पहले गेम में लक्ष्य सेन उलटफेर का शिकार हुए और यह गेम 19-21 से गंवा दिया। दूसरे गेम में लक्ष्य ने शानदार वापसी की और 21-9 के अंतर से जीत दर्ज कर मैच में बराबरी की और उसके बाद तीसरे गेम में अपने दबदबे को कायम रखते हुए 21-16 से गेम अपने नाम कर दिया।

पहले गेम में हारने के बाद लक्ष्य सेन ने जिस जज्बे के साथ वापसी की वह पूरे देश को गौरवान्वित कर रहा है। भारत के 21 वर्षीय शटलर लक्ष्य सेन को इस बड़ी जीत के लिए बधाई दीजिए- लक्ष्य विश्व स्तर पर भारत का नाम ऐसे ही रोशन करते रहे शुभकामनाएं।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top