logo
Latest

कुमाऊं में जल्द बनेगा AIIMS, कैबिनेट ने दी 100 एकड़ भूमि देने की मंजूरी


उत्तराखंड लाइव : कुमाऊं में एम्स खोलने का रास्ता साफ हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्य तौर पर किच्छा में एम्स को मंजूरी मिल गई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि एम्स किच्छा में खोला जाएगा। जिसके लिए 100 एकड़ भूमि निशुल्क केंद्र सरकार को दी जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड सरकार से कई बार कुमाऊं में एम्स खोलने की मांग उठी थी। इसी आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कुमाऊं के ऊधम सिंह नगर जिले में एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट सेंटर स्थापित करने की अनुमति दी थी। इसके लिए अब राज्य सरकार किच्छा में जमीन उपलब्ध कराएगी।

बताया जा रहा है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऊधम सिंह नगर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश का सेटेलाइट सेंटर खोलने की अनुमति दे दी है। इससे कुमाऊं भर के मरीजों को एम्स में इलाज की सुविधा मिलेगी।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top