logo
Latest

50 महिलाओं को दिया मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण।


सात दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न।

ब्यूरो/ उत्तराखण्ड लाइव 
अब ढालवाला की घरेलू  महिलाएं भी स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है।
अभ्यूदय एक नई शुरूआत संस्था की ओर से उन्हें लघु उद्योग के तहत मधुमक्खी पालन का सात दिन का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को सभी महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

गंगोत्री राष्ट्रीय राज्य मार्ग​ स्थि​त चन्द्रा पैलेस में अभ्यूदय एक नई शुरूआत संस्था की ओर से आयोजित सात दिवसीय मधुमक्खी पालन एवं रोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रशिक्षित ढालवाला के विभिन्न वार्डों से 50 महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यशाला में सनलाईट इण्डिया एगो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के मॉस्टर ट्रेनर डॉ. विद्यानन्द ने महिलाओं को मधुमक्खी पालन लघु उद्योग से जुड़ी बारीकियों के अलावा पैकेजिंग, ब्रैडिंग, आॅनलाइन व आॅफ लाइन मॉक्रेटिंग के गुर भी सिखाए। संस्था की अध्यक्षा निधि उनियाल डंगवाल ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई। इनमें से जो महिलाएं इच्छुक होंगी उन्हें उनके स्वरोजगार स्थापित करने में हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर सन लाइट इंडिया एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी के निदेशक योगेन्द्र पुनिया,अमिया उनियाल, योगेन्द्र पुनिया, मैत्री उनियाल, उमा डंगवाल, ज्योति उनियाल, शिव प्रसाद घिल्डियाल, स्वाति उनियाल, नीलम बिजल्वाण,रेखा ध्यानी, ममता नेगी, उषा शर्मा, अर्चना बिजल्वाण,रेनू आदि उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top