logo
Latest

उत्तराखंडी बंधुओं की चतुर्थ डायरेक्टरी होगी प्रकाशित : सुदेश वशिष्ठ


चंडीगढ़ : पंचकूला चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में रह रहे उत्तराखंडी प्रवासी बंधुओं जिला रुद्रप्रयाग एवं चमोली की चतुर्थ डायरेक्टरी मातृभाषा हिन्दी में प्रकाशित कराई जाएगी। इसका निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी केदारनाथ एवं बद्रीनाथ क्षेत्र के प्रवासी उत्तराखंडी बंधु अपना संपूर्ण बायोडाटा मोबाइल नंबर 94174-82444 पर भेज सकते हैं। जिला रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिले के उत्तराखंड प्रवासियों की डायरेक्टरी का प्रकाशन उत्तराखंड जागृति मंच पंचकूला के अध्यक्ष और भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ जिला पंचकूला के संयोजक सुदेश वशिष्ठ की ओर से निशुल्क किया जा रहा है। इससे पूर्व 15 जनवरी, 2012 को तृतीय संस्करण का प्रकाशन एस्ट्रोलॉजी एवं वास्तु के स्वर्ण पदक विजेता मुख्य संपादक दिवंगत पंडित भवानी दत्त वशिष्ठ तथा संपादक सुदेश वशिष्ठ की ओर से किया गया था। पंचकूला एवं मोहाली जिलों के सभी प्रवासी उत्तराखंडी बंधु से अपना नाम, मोबाइल नंबर, व्यवसाय, वर्तमान एवं स्थाई पता फॉर्म में हिन्दी भाषा में लिखकर भेजने का आहवान किया गया है। सुदेश वशिष्ठ का कहना है कि ट्राइसिटी की सभी उत्तराखंडी सभा/मंच/परिषद/संस्था ओं तथा संकीर्तन मंडलियों का संपूर्ण विवरण, संस्था के प्रधान एवं महासचिव के अलावा समाज के प्रबुद्ध उत्तराखंडी एवं सामाजिक व्यक्तित्व का भी डायरेक्टरी में समावेश होगा।

Click here to download Application form

TAGS: No tags found

Video Ad



Top