logo
Latest

उत्तराखंड सरस आजीविका मेले में रही गढ़संस्कृति की धूम।


लोक गायिका मीना राणा के गीतों पर थिरके लोग
देश के 16 राज्यों से आए उद्यमी कर रहे प्रतिभाग

ऋषिकेश,उत्तराखंड लाइव 
मुनिकीेरती पूर्णानंद खेल मैदान में सरस आजीविका मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान मंच पर कलाकारों द्वारा गढ़संस्कृति की मनमोहक झलकियां प्रस्तुत की गई। वहीं उत्तराखण्ड की बहुचर्चित लोक गायिका मीना राणा की गीत प्रस्तुति ने समा बांधा। दस दिनों तक चलने वाले इस मेले में उत्तराखण्ड सहित देश के 16 राज्यों के 135 स्वयं सहायता समूह व विभागीय स्टॉल लगाए गए हैं।


मंगलवार को ​जिला टिहरी अंर्तगत ग्रामीण विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान द्वारा पहली बार सरस आजीविका मेले का अयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल,वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जौनपुर कला मंच की सामूहिक गीत प्रस्तुति कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति रही।

उसके बाद उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा की लोक गीत प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध होकर थिरकने पर मजबूर कर दिया। जबकि युवक/महिला मंगल दल जौनपुर द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र बनी। वहीं लोक गायिका बीना बोरा की मधुर प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत सोना सजवाण, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, अध्यक्ष नगरपालिका मुनिकी रेती रोशन रतूड़ी, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा मीना खाती, सीडीओ मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, अध्यक्ष मंडी परिषद विनोद कुकरेती, एडीएम के.के. मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य, जनप्रतिनिधि, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, सांस्कृतिक दल, महिला/युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

मेले में लगे हैं 19 राज्यों के 135 स्टॉल : मेले में उत्तराखण्ड सहित पंजाब, गुजरात, अरूणांचल प्रदेश,छत्तीशगढ़,तमिलनाडू,कर्नाटक,बिहार,हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, सिक्कम, यूपी, उड़िसा, पश्चिम बंगाल व उड़ीसा व त्रिपुरा से आए स्वयं सहायता समूह, उद्यमी व उत्तराखण्ड के विभिन्न विभागीय स्टॉल लगाए गए हैं।

स्टॉल में बिक रहे गढ़वाली उत्पाद: सरस मेले में उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों के चांवल, मसाले, पिसा हुआ नमक, अचार,मंडवे का आटा, मक्की का आटा आदि खाद्य पदार्थों के अलावा रिंगाल की टोकरी, जूट की चप्पलें, सजावटी सामान, दलीचे, पायदान, बिच्छू घास के बने शॉल आदि के स्टॉलों पर लोगों की भीड़ जुट रही है।

विभागीय स्टॉल पर दी जा रही योजनाओं की जानकारी: वहीं मेले लगे पशुपालन विभाग, मत्स संपदा योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा मछली पालन व पशुपालन की विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी स्टॉल पर ही लोगों की दी जा रही है।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top