logo
Latest

गढ़वाल लोक सभा सीट: 13 लाख 69 हजार 324 मतदाता डालेंगे वोट


गढ़वाल लोक सभा सीट में पांच जिलों की 14 विधान सभा सीट हैं शामिल

पौड़ी : गढ़वाल लोक सभा सीट में 13,69,324 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 6,99,365 पुरुष, 6,69,970 महिला और 16 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं, 30,354 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र में पांच पर्वतीय जिलों पौड़ी, रुद्रप्रयाग व चमोली की संपूर्ण विधान सभा सीट, टिहरी जिले की देवप्रयाग व नरेंद्रनगर और नैनीताल जिले की रामनगर सीट मिलाकर 14 विधान सभा सीट हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि बदरीनाथ सीट में 1,02,145, थराली में 1,03,543, कर्णप्रयाग 94,522, केदारनाथ में 90,839, रुद्रप्रयाग में 1,04,784, देवप्रयाग में 84,643, नरेंद्रनगर में 91,264, यमकेश्वर में 90,014, पौड़ी में 90,792, श्रीनगर में 1,07,735, चौबट्टाखाल में 88,275 लैंसडौन में 79,441, कोटद्वार में 1,19,410 और रामनगर में 1,21,917 मतदाता हैं।

जीआईसी पौड़ी में बनाए गए स्ट्रांग रुम में रखी जाएंगी मशीनें

गढ़वाल संसदीय सीट में मतदान समाप्त होने के बाद पौड़ी जिले की 19 अप्रैल को 767 पोलिंग पार्टी लौट आएंगी। पोलिंग पार्टियां राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज पौड़ी में बनाए गए स्ट्रांग रुम में ईवीएम जमा कराएंगी। वहीं, शेष 178 पोलिंग पार्टियां अगले दिन यानि कि 20 अप्रैल को लौटेंगी। शुक्रवार 19 अप्रैल को 13,69,324 मतदाता गढ़वाल लोक सभा सीट में मतदान करेंगे। गढ़वाल लोक सभा सीट में पौड़ी जिले की छह विधान सभा सीट शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि मतगणना के लिए जीआईसी पौड़ी केंद्र बनाया गया है। यहां मतदान के पश्चात संपूर्ण जिले की ईवीएम मशीन जमा होंगी। सभी छह विधान सभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनों को रखने के लिए छह स्ट्रांग रुम स्थापित किए गए हैं। मशीन थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगी।
उन्होंने बताया कि जिले में 945 पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराएंगी। यह टीम मतदान समाप्त होने के बाद 19 और 20 अप्रैल को स्ट्रांग रुम में ईवीएम जमा कराएंगी। यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र की 156, पौड़ी की सभी 161, श्रीनगर की 132, चौबट्टाखाल की 154, लैंसडौंन की 32 और कोटद्वार की 132 पोलिंग पार्टियां 19 अप्रैल को लौट आएंगी। जबकि यमकेश्वर की 18, श्रीनगर की 41, चौबट्टाखाल की 8, लैंसडौंन की 106 और कोटद्वार की 5 पार्टियां 20 अप्रैल को वापस आएंगी।

‘‘पोलिंग पार्टियों को ले जाने वाला वाहन चालक नशे में मिला, की गई कार्यवाही‘‘

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में तैनात पोलिंग पार्टियों को कंडोलिया मैदान से ले जा रहे बस चालक शराब के नशे में पाये जाने पर उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मेडिकल जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात समस्त वाहन चालको की जांच की जा रही है। जिसके तहत परिवहन विभाग द्वारा चालकों की एल्कोमीटर से जांच की गई। संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि कंडोलिया मैदान से पोलिंग पार्टियों को ले जाने वाली बस संख्या UK15PA 2007 का चालक गोविन्द सिंह शराब के नशे में पाया गया। संबंधित वाहन से 38-श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत पाटूली क्षेत्र की 04 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा था। वाहन चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर पुलिस को सौंप दिया तथा संबंधित पोलिंग पार्टियों को दूसरे वाहन से मतदेय स्थल के लिए रवाना किया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top