logo
Latest

साईं मंदिर में लाइट एंड साउंड शो के जरिये राम आए हैं अयोध्या नाटक का मंचन


मंत्रमुग्ध दर्शकों ने तालियां बजाकर जय श्रीराम के उद्घोष किए

चण्डीगढ़ : शिरडी साईं मंदिर, सेक्टर-29 में रामनवमी के अवसर पर सारा दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह मंगल स्नान, तत्पश्चात हवन-यज्ञ, दोपहर को कंजक पूजन व शाम को लाइट एंड साउंड शो के जरिये राम आए हैं अयोध्या नाटक का मंचन किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रमेश कालिया ने विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि उक्त नाटक का मंचन कृपा आर्ट्स की ओर से किया गया जिसका निर्देशन विनीत शर्मा ने किया। इसमें राम जन्म से लेकर रावण वध तक का दृश्य दिखाया गया। इसमें सबसे खास दृश्य भगवान श्रीराम और माता जानकी का रहा। जब पहली बार भगवान श्रीराम और मां जानकी पुष्पवाटिका में मिलते हैं और एकटक होकर एक-दूसरे को देखते हैं तो दर्शकों ने तालियां बजाकर जय श्रीराम के उद्घोष किया। विनीत शर्मा ने बताया कि इस सीन के लिए भव्य पुष्प वाटिका का निर्माण किया गया। बाहर से मिट्टी मंगवाकर इसे तैयार करवाया गया। आकर्षक फूल, फव्वारे और झोपड़ी भी बनाई गई। राम की भूमिका में आयुष, मनीषा ने सीता, संदीप ने लक्ष्मण, कमल ने हनुमान, अशोक चौधरी ने रावण, राहुल वर्मा ने दशरथ और मेघनाद, हिमानी जांगड़ा ने कैकेयी, पूजा चौहान ने सूर्पणखा का अभिनय किया। बीच बीच में दर्शकों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए।


इससे पहले सुबह विशेष तौर पर हरिद्वार से लाए गए गंगा जल से साईं बाबा की प्रतिमा का साईं भक्तों ने अपने हाथों से मंगल स्नान करवा कर जलाभिषेक किया। इसके बाद महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला व प्रात: 5 बजे से ही मंदिर के बाहर वे कतारों में लग गए थे।सुबह 8 बजे से साई सच्चरित्र पाठ का शुभारंभ हुआ व हवन-यज्ञ भी किया गया। बाद में दोपहर को कंजक पूजन किया गया व कंजकों के लिए विशेष भोज का भी आयोजन किया गया व इन सभी को भोजन उपरांत वस्त्र व दक्षिणा भी भेंट स्वरूप दी गई। कंजक पूजन में सैंकड़ों बालिकाएं शामिल हुईं। सारा दिन बड़ी संख्या में साई बाबा के श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे व दर्शन किया और कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस अवसर पर दिन में तीनों समय अटूट भंडारा भी बरताया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top