logo
Latest

पूर्णानंद मैदान में आज से शुरू होगा सरस मेला


देश के विभिन्न राज्यों के लघु उद्यमी लगाएंगे स्टॉल।
10 दिवसीय मेले में आकर्षण का केन्द्र होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम।
ऋषिकेश, उत्तराखंड लाइव: पूर्णानंद खेल मैदान में पहली बार सरस मेला लगने जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लघु उद्यमी व शिल्पकार अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाएंगे। दस दिनों तक चलने वाले इस मेले में रोजाना सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेंगी। विभिन्न विभागों द्वारा जारी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

ग्रामीण विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान द्वारा मंगलवार को टिहरी जिला अंर्तगत मुनिकीरेती पूर्णानंद खेल मैदान सरस मेले का आयोजन होने जा रहा है। तीन से बारह अक्तूबर तक
चलने वाले इस मेले में 200 स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें उत्तराखण्ड सहित गुजरात,राजस्थान, हिमांचल, दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। सोमवार को पूर्णनंद मैदान में डीएम टिहरी, तहसीलदार, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित सबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि टिहरी जिला अंर्तगत यह मेला पहली बार लगने जा रहा है। जिसमें भारत के दूरदराज के क्षेत्रों से आए शिल्पकार अपने बेहतरीन हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इन 10 दिनों तक मंच पर देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
सरस आजीविका मेला क्या है: सरस आजीविका मेला दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम), ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है। जिसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं व संस्थाओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने, उत्पाद बेचने व बाजार में अपनी पहुंच बनाने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top