logo
Latest

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम।


मोहाली/उत्तराखण्ड लाइव: उप्पराला संस्था द्वारा सेक्टर 69 सामुदायिक केंद्र में बैसाखी दिवस को समर्पित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की नृत्य, चित्रकला, कविता प्रतियोगिताएं हुई। दो दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आपको बता दें कि उपराला संस्था किसानों से फसल खरीदती है और मिलावट रहित सरसों का तेल, गुड़, चीनी, हल्दी और अन्य खाद्य पदार्थ तैयार करती है तथा यह जरूरतमंद विद्यार्थियों व महिलाओं को घर-आधारित रोजगार और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान करती है। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए प्रवेश मुफ्त रखा गया ताकि उन्हें अपने कौशल को विकसित करने का अवसर मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. तजिंदर कौर प्रो-चांसलर देश भगत यूनिवर्सिटी और गेस्ट ऑफ ऑनर एक्ट्रेस जैस्मीन मीनू व निमरत प्रताप सिंह के अलावा मैडम विरिंदर कौर सिंधर, मोहाली, उप्पराला संस्था की प्रधान डॉ. विरिंदर कौर बठिंडा आदि उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top