logo
Latest

पर्यावरण संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: आचार्य सुमन धस्माना


पर्यावरण संरक्षण, खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है हरेला

लैंसडौन  : पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के तत्वावधान में हरेला पखवाडे के तहत लालाओम प्रकाश ज्ञानदीप इण्टर कालेज लालढाँग परिसर में लैंसडौन वन प्रभाग लालढाँग रेंजधिकारी देवेन्द्र प्रसाद काला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने संस्था कि सराहना करते हुए कहा कि प्रति वर्ष संस्था पर्यावरण संरक्षित एवं जन हित में वृहदवृक्षा रोपण का कार्य अधिक से अधिक संख्या में करती है विद्यालय के छात्र/छात्राओं को अत्यधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित कि उन्होंने का जो वच्चे के जादा पेड़ सुरक्षित एवं जीवित रहेंगे उन बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी ।

पर्यावरण

संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना ने कहा प्रतिवर्ष हरेला पर्व पर पर्यावरण को संरक्षित करना एवं जनहित से सम्बंधित पौधे लगाना हमारा लक्ष्य रहता है एवं लगाते है आगे हमेशा लगाते रहेंगे । पौराणिक देवभूमि सोसाइटी से जुडे कार्यकर्ताओं एवं स्कूल के अध्यापक/अध्यापिकाओं सहित छात्रों हरेला पखवाडे के अर्न्तगत नींबू आम अमरूद ऑवला हरड बहेडा जामुन गुलोका सिल्वर ओक सेमिया कपूर मॉलश्री वेल वरगद पिप्पल जामुन आदि विभिन्र औषधीय छायादार वृक्षों के पौधों का वृक्षारोपण किया एवं कुल ग्यारह सौ पौधे छात्र/छात्राओं को वितरित किए ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चन्द हतेली विद्यालय प्रन्धक अनिल् अग्रवाल कुशल् मंच संचालक प्रकाश डोवरियाल्  जितेन्द्र नेगी कपिल ध्यानी जय चन्द चर्तुवेदी सुभाष सैनी मंजीत कौर मनोज जोशी जगदीश कोटनाला स्वर्णलता धस्माना अमिता विष्ट संजू गुसांई विकाश कमल सिंह महेन्द्र चौहान रतिराम सैनी आदि सामिल रहे ।

 इस खबर पर किल्क करें उत्तराखण्ड बनेगा हिमालयी राज्यों के लिए विकास का मॉडल।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top