logo
Latest

नंगल में हिन्दू नेता की हत्या के खिलाफ विहिप, चण्डीगढ़ ने किया रोष प्रदर्शन


चण्डीगढ़ : विश्व हिंदू परिषद, चण्डीगढ़ ने नंगल में अज्ञात लोगों द्वारा हिन्दू नेता व विहिप, नंगल के अध्यक्ष विकास प्रभाकर की हत्या के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया व इस रोष प्रदर्शन के बाद विहिप महानगर के अधिकारियों ने चण्डीगढ़ उपयुक्त विनय प्रताप को ज्ञापन भी सौंपा। विहिप के स्थानीय अध्यक्ष सुरेश राणा ने विकास प्रभाकर की क्रूर और नृशंस हत्या की निंदा करते हुए  इस मामले में आरोपी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। विहिप महानगर मंत्री अंकुश गुप्ता ने कहा कि इस हत्याकांड की साजिश का पर्दाफाश करना बेहद जरूरी है, क्योंकि संस्था के कई पदाधिकारियों को समय-समय पर धमकियां मिलती रहतीं हैं।

उन्होंने इस मामले की समयबद्ध तरीके से प्रभावी जांच करने की मांग करते हुए कहा कि इस हत्याकांड के पीछे के सभी मास्टर माइंडों का पर्दाफाश कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए और इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। यहां यह उल्लेख करना उचित है कि पंजाब में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पिछले कुछ वर्षों में कई हिंदू नेताओं को विशेष रूप से निशाना बनाया गया,और उनकी हत्या कर दी गई है, जबकि प्रत्येक नागरिक को प्रभावी सुरक्षा प्रदान करना सरकार का प्रमुख कर्तव्य है। इस मौके पर चंडीगढ़ बजरंग दल संयोजक राकेश उप्पल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि परिवार को कम से कम 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि परिवार इस कठिन समय में गुजर-बसर कर सके। इस रोष प्रदर्शन में विहिप महानगर के सभी सदस्य, पदाधिकारी और बहुत से धार्मिक, सामाजिक संस्थानों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित भाजपा के स्थानीय प्रधान जितेंदर मल्होत्रा व अन्य नेतागण आदि भी उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top