logo
Latest

उत्तराखंड महिला शक्ति संगठन पंचकूला ने कैंडल मार्च निकालकर अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि


पंचकूला : अंकिता भंडारी के समर्थन में उत्तराखंड महिला शक्ति संगठन पंचकूला की प्रधान शांति बहुगुणा की अगुवाई में अमर टैक्स के नजदीक परशुराम चौक, पंचकूला में कैंडल मार्च निकाला गया। महिला शक्ति संगठन की सदस्यों ने घटना का पुरजोर विरोध किया इसमें महिला शक्ति संगठन की सदस्यों की संख्या अधिक रही । रैली में अंकिता को न्याय दो, आरोपित को फांसी दो के नारे लगाए गए।

अंकिता भंडारी

इस मौके पर समाजसेवी शैलेश शर्मा जी ने कहा पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी के साथ अमानवीय घटना घटी है।इसके लिए डीसी को ज्ञापन दिया जाना चाहिए l आरोपितों को फांसी की मांग पर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। फिर इस तरह की घटना नहीं हो इसके लिए प्रशासन को सख्ती से निपटना चाहिए।

इस खबर को भी पढें अंकिता के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी
उत्तराखंड महिला शक्ति संगठन की प्रधान श्रीमती शांति बहुगुणा ने कहा कि इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपित को फांसी की सजा दिलाई जाए। अगर अंकिता को न्याय दिलाने में किसी तरह की उदासीनता बरती जाती है तो हम चुप बैठने वाली नहीं है। जरूरत पड़ी तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा और इसके लिए संगठन की सभी महिलाएं उत्तराखंड जाने को भी तैयार हैं ।

इस खबर को भी पढें ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पहुंचे फिल्म स्टार नाना पाटेकर।

प्रदीप नवानी, ने कहा राष्ट्रपति महोदया से निवेदन किया है कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। दोषी नेताओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

इस खबर को भी पढें अंकिता भंडारी के हत्यारों को जल्दी से जल्दी कठोरतम सजा दी जाए:  बिक्रम सिंह बिष्ट

कैंडल मार्च महिला शक्ति ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसमें सरिता बिष्ट, शोभा, सरला बिष्ट, रामेश्वरी, सरोजिनी नेगी, मोनिका, सुनीता, सुधा पांडे,सीमा,काकू रावत,एसपी बहुगुणा, महिपाल कठैत, प्रदीप नवानी, जगदंबा प्रसाद भट्ट, दीपक बलूनी, अरविंद पवार, विधाता बिष्ट, सुशीला भट्ट, सहित कई लोग मौजूद रहे l

TAGS: No tags found

Video Ad



Top